सड़क हादसे में युवक की मौत: हरदा से गहाल जा रहे युवक की बाइक खड़े डंफर से टकराई

[ad_1]

हरदा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा से गहाल की तरफ जा रहे एक युवक की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक के शव का बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम कर परिजनों को सौंपा है।

ग्राम गहाल के रानीपूरा में पानी की टंकी के सामने रहने वाला भोमा पिता सोमजी गोंड (27 साल) ग्राम गहाल के एक परिवार में मजदूरी का काम करता था। वह मंगलवार शाम को किसी काम से हरदा आया था। वहां से लौटने के दौरान सुखरास एवं रहटाखुर्द के बीच उसकी बाइक सड़क पर लावारिस हालत में खड़े एक डंफर से टकरा गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान राहगीरों ने 100 डायल पर सूचना दी लेकिन आधा घंटे से अधिक समय बाद भी नहीं पहुंचने के दौरान युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में पत्नी एवं छोटी दो बेटियां एवं एक बेटा है। मृतक परिवार में कमाने वाला एक मात्र सदस्य था। मृतक का अंतिम संस्कार गहाल के मुक्तिधाम में किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि वाहन (MP09-HH1885) बीते कुछ दिनों से सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button