शुगर मिल शुरू होने के पहले किसानों का धरना: महाकौशल शुगर मिल के गेट पर किया प्रदर्शन, किसानों के अटके भुगतान का मामला

[ad_1]
नरसिंहपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर में मंगलवार को लाखों के बकाया भुगतान को पाने के लिए किसानों ने नए सत्र शुरू होने से पहले ही बचई में स्थित महाकौशल शुगर मिल के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मिल के एमडी नवाब रजा मौके पर पहुंच गए। रजा को भी किसानों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।
आनन-फानन में रजा ने एक बार फिर किसानों को उनका भुगतान तीन दिन के भीतर करने की बात कही। वहीं सहायक संचालक गन्ना बीते कई महीनों से यह बात ताल ठोककर कह रहे हैं कि सभी शुगर मिलों से किसानों को उनके गन्ने का पूरा भुगतान प्राप्त हो चुका है। मिल के एमडी के आश्वासन के बावजूद देर शाम तक किसान वहीं बैठे रहे। रात्रि का भोजन भी उन्होंने वहीं तैयार किया।
सैकड़ों किसानों का लाखों का है बकाया
जानकारी के मुताबिक, यहां सैकड़ों किसानों का लाखों रुपए अब भी बकाया है। पुराना गन्ना सत्र कई महीनों पहले खत्म हो चुका है और मिल नए गन्ना सत्र के लिए शुरू होने वाली है। बावजूद इसके धरना देने वाले किसान ने बताया कि यहां 40 से ज्यादा किसानों का 83 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान अब भी बकाया है।
गौरतलब है कि किसानों की माने तो इस बकाया की जानकारी कई बार जिला प्रशासन के साथ ही मिल प्रबंधन को दी जा चुकी है। बावजूद इसके लंबा समय बीत जाने के बावजूद किसानों को उनके हक का पैसा नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में किसान दो बार ज्ञापन दिए जाने के साथ ही अनेकों प्रदर्शन कर चुके हैं।
तकनीकी कारण हो सकती है वजह- एमडी
महाकौशल शुगर मिल बचई के एमडी नवाब रजा का कहना है कि हो सकता है तकनीकी कारणों से हमारे दिए हुए चेक बाउंस हो गए हों, मिल किसान भाईयों की है जो भी भुगतान बचा है हम तीन दिन के भीतर कर देंगे।
Source link