मुरैना के वारंटी जयपुर में पकड़ा: तीन दिन जयपुर की गंदी बस्ती में डली रही टीम तब जाकर पकड़ा 12 साल पुराना हत्या का आरोपी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Morena
  • The Team, Which Was In The Slum Of Jaipur For Three Days, Then Caught A 12 year old Accused Of Murder.

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस ने 12 साल पहले की गई एक हत्या का अहम आरोपी पकड़ने में कामयाबी हांसिल की है। आरोपी को पकड़ने एसआई प्रभारी पवन भदौरिया के नेतृत्व में टीम जयपुर भेजी गई। वहां तीन दिन तक टीम गंदी बस्ती में डेरा डाले रही, तब जाकर उसे हिरासत में लिया।
बता दें, कि वारंटी लाखन पुत्र छीतिरियाया मुरैना में एक हत्या के आरोप में फरार चल रहा था। मामला वर्ष 2009 का है। न्यायालय ने उसे स्थायी वारंटी करार दिया था। पुलिस ने उसे बहुत खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। बाद में न्याायलय ने मुरैना के स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए मुरैना एसपी को आदेशित किया। इस पर पुलिस अलर्ट मोड में आई तथा एसआई प्रभारी पवन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम को 26 सिंतबर को रवाना किया गया। टीम पहले उसके निज निवास खनपुरा, धौलपुर पहुंची लेकिन वह वहां नहीं मिला। बाद में धौलपुर में पुलिस को पता लगा कि वह जयपुर में रह रहा है। उसके बाद पुलिस टीम जयपुर पहुंची तथा उस गंदी बस्ती में पहुंची जहां वह रह रहा था। वहां पहुंचने पर पुलिस को पता लगा कि वह कहीं गया हुआ है। लिहाजा पुलिस तीन दिन तक गंदी बस्ती में डेरा डाले रही तथा मच्छरों से जूझती रही। इस दौरान जब वह नहीं आया तो गंदी बस्ती के लोकल लोगों का सहयोग लिया तथा उसे गंदे नाले के पास, कच्ची बस्ती की झोपड़पट्‌टी से गिरप्तार किया गया।
साथियों को पहले हो चुकी सजा
हत्या के जिस मामले में वारंटी फरार चल रहा था, उसके साथियों को पहले ही सजा हो चुकी थी। यह आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी वजह से पिछले 12 साल से फरार चल रहा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button