टीबी फ्री जिला होने के लिए नॉमिनेट: श्याेपुर टीबी मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर, टीम करेगी मूल्यांकन

[ad_1]
श्योपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीबी उन्मूलन की दिशा में श्योपुर जिले में किये गए प्रयासों के चलते श्योपुर टीबी मुक्त जिला होने की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश में पहले स्थान पर श्योपुर जिला टीबी फ्री जिला होने के लिए नॉमिनेट हुआ है। इसे लेकर राज्य स्तर की मूल्यांकन टीम द्वारा जिले का दौरा करने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य स्तरीय द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के दौरान परिलक्षित हुए सुझावों एवं उपायों पर चर्चा की गई एवं श्योपुर जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में किये जा रहे का र्यो की जानकारी प्रदान की गई। राज्य स्तरीय टीम द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मप्र के 30 जिले चयनित हुए है, जिनमें श्योपुर सबसे ऊपर है। श्योपुर में टीबी का पता लगाने हेतु की जाने वाली जांचों एवं प्रयासों का प्रतिशत सर्वाधिक है।
Source link