मंदसौर में मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म: हिन्दू लड़की से आठ साल पहले किया था प्रेम विवाह, अब निसार मोहम्म्द अब बना सोनू सिंह, हिंदू तरीके से की शादी

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

मंदसौर में इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अंगीकार करने का सिलसिला जारी है। चार महीने में तीसरी मामला फिर सामने आया जिसमें मोहम्मद निसार ने इस्लाम त्याग दिया। हिन्दू लड़की से शादी भी की।

शुक्रवार को मंदसौर शहर के गायत्री मंदिर में मीडिया सहित जनप्रतिनिधियों और हिंदूवादी नेताओं का आना जाना लगा रहा। यहां मुस्लिम युवक मोहम्मद निसार ने इस्लाम त्यागकर वैदिक विधि विधान से सनातन धर्म अपना लिया। यह आयोजन पत्रकार चैतन्य सिंह राजपूत ने के सानिध्य में हुआ।

मोहम्मद निसार ने खुद चैतन्य सिंह राजपूत से संपर्क किया था। निसार ने बताया कि वो कानूनी अनुबंध कर हिन्दू लड़की रानी कायस्थ के साथ आठ साल से रह रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपना जीवन एक हिन्दू की तरह ही गुजार रहा हूं। अब मैं पूरी तरह सनातन धर्म अपना कर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करना चाहता हूं। इस पर पत्रकार राजपूत ने उनसे शपथ पत्र लेकर घर वापसी करवाई और वैदिक पद्धति से उनका विवाह भी कराया।

हमारे पूर्वज हिन्दू थे

निसार ने बताया कि मेरे दादा का नाम चांद सिंह था। हमारे पूर्वज हिन्दू थे, इसलिए उन्होंने अपना नाम सोनू सिंह रखा और हिन्दू धर्म अपनाया। उनका कहना है कि मुझे नमाज पढ़ना नहीं आती ना ही कुरान पढ़ा। मुझे हिन्दू की तरह रहना अच्छा लगता था इसलिए मैं तिलक लगाता था। किसी को मेरे फैसले से नाराज होने की जरूरत नहीं है, भारत का कानून मुझे इस बात की अनुमति देता है कि मेरी आस्था जिस धर्म में हो मैं उसे अपना सकूं।

बहुत पहले ही बन जाता पर हिम्मत देने वाला कोई नहीं था

सोनू सिंह का कहना है कि मैं बहुत पहले ही सनातन अपना लेता, लेकिन कोई हिम्मत देने वाला नहीं था। मैंने चैतन्य सिंह जी राजपूत के बारे में सुना तो इनसे संपर्क किया और अपने मन की बात बताई। इन्होंने मुझे हिम्मत दी। मैंने अब पूरी तरह सनातन अपना लिया। मेरी इच्छा थी कि हिन्दू रीति रिवाज से शादी करूं। वह भी चैतन्य सिंह जी राजपूत ने पूरी करवाई। अब मैं संतुष्ट हूं। बहुत अच्छा लग रहा है।

यह रहे उपस्थित

विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने सोनू सिंह और रानी को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी। विधायक पुत्र भाजपा युवा नेता भानुप्रताप सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे। समाजसेवी पंडित रविन्द्र पांडे, पार्षद पति एवं हिंदूवादी नेता विनय दुबला, समाजसेवी सुनील बंजारिया, सनातन क्रांति सेना के सिद्धार्थ नाहर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक महानुभाव उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button