ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल, एक की मौके पर मौत

डिंडौरी गोरखपुर। जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत गोरखपुर कस्बा से लगभग पांच किलोमीटर दूर बजाग रोड में ग्राम भुसंडा के पास बीती रात तेज रफ्तार इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गाड़ासरई अस्पताल ले जाया गया। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी में बताया गया कि घटना रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच की है। सूचना पर गाड़ासरई थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के शव को सुबह लगभग चार बजे के आसपास पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। बताया गया कि घटना के दौरान दोनों घायल शराब के नशे में धुत थे। यही वजह रही होगी की हादसा हो गया। फिर भी पुलिस में मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक देवप्रकाश पिता उमेश परस्ते 18 वर्ष निवासी भुसंडा अपने दो दोस्तों के साथ ग्राम भलखोहा किसी बर्थडे पार्टी में गया था। रात को वापस लौटते समय सड़क किनारे तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया कि हादसे में घायल दो युवक में से एक ग्राम भुसंडा और दूसरा ग्राम रहटा का निवासी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल में मौजूद है। मार्ग कायम कर मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दी है ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button