धार चाइल्ड लाइन ने बच्चों को किया जागरुक: बच्चों ने 10 किलोमीटर दूर से आने की बताई समस्या, अब लिखा जाएगा पत्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Children Told The Problem Of Coming From 10 Kilometers Away, Now A Letter Will Be Written
धार22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के नालछा विकासखंड में स्थित शासकीय उच्च विद्यालय मेघापुरा में चाइल्डलाइन धार द्वारा स्कूल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाल समिति सदस्य पंकज जैन एवं चाइल्डलाइन धार जिला समन्वयक राधेश्याम काजले उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बताया कि उनके गांव से विद्यालय करीब 10 किलो मीटर दूर हैं, ऐसे में उन्हें समय पर स्कूल आने में दिक्कतों का सामना करना पय़ता है। बच्चों के द्वारा बताई गई दिक्कत को लेकर अब चाइल्ड लाइन सहित बाल समिति की ओर से वाहन की व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व आरटीओ को पञ लिखा जाएगा, ताकि उक्त मार्ग पर कोई छोटा वाहन चलाया जाए। जिससे बच्चें स्कूल आ सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधेश्याम द्वारा विद्यार्थियों को चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई व बताया गया कि चाइल्डलाइन के कार्य बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण व 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों से जुड़ी सभी समस्याओं पर कार्य करता है।
बताया गया साथ बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया की कोई भी व्यक्ति स्वयं की या दूसरों की मदद के लिए 1098 पर फोन लगाकर मदद मांग सकते है। जिसमे चाइल्ड लाइन टीम परिवार तक पहुंचकर मदद करती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य पंकज जैन द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया एवं बच्चों को बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके अधिकारों का हनन करता है तो आप चाइल्डलाइन 1098 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य वी.के. कुमारिया एवं विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को द्वारा बताया गया कि बच्चों को विद्यालय आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चाइल्डलाइन टीम सदस्य ममता अजमेरी द्वारा बच्चों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई।
Source link