Chhattisgarh
तस्करों की गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर हमला, टीआई-एएसआई घायल…
जांजगीर चांपा । जिले में आरोपियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर लाठी औऱ डंडे से हमला हुआ है। हमले में थाना प्रभारी और एएसआई को चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पुलिस की टीम वारंटी बदमाश और शराब तस्करों को पकड़ने गई थी। पुलिस को आते देख आरोपियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले में थाना प्रभारी ओपी कुर्रे और एएसआई को चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया है। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।
Follow Us