तीर्थ दर्शन: पोर्टल पर यात्री का आधार व समग्र आईडी रहेगा फीड, दोबारा लाभ लेने पर आवेदन हो जाएगा निरस्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Passenger’s Aadhaar And Overall ID Will Be Fed On The Portal, The Application Will Be Canceled If The Benefit Is Taken Again

सागर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

  • 395 में से 325 यात्रियों का लॉटरी से हुआ चयन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा करने वाले यात्रियों का डाटा अब रिकॉर्ड में रखा जाएगा। उनके आधार व समग्र आईडी नंबर पोर्टल पर फीड रहेंगे। इनके माध्यम से यात्रा का दोबारा लाभ लेने वाले यात्रियों को चिह्नित किया जाएगा। दरअसल, तीर्थ दर्शन योजना का एक बार ही लाभ ले सकते हैं लेकिन दोबारा लाभ लेने वालों को चिह्नित करने के लिए प्रशासन के पास अभी कोई सिस्टम नहीं है।

इसके लिए संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व द्वारा पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आगे चलकर तीर्थयात्री ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो यात्री एक बार योजना का लाभ ले चुके हैं और दोबारा आवेदन करेंगे, उनका नाम पोर्टल पर रेड दिखने लगेगा और आवेदन अपने आप ही निरस्त हो जाएगा। हालांकि इस प्रक्रिया के लिए अभी पोर्टल पर काम चल रहा है।

395 में से 325 यात्रियों का लॉटरी से हुआ चयन

तीर्थ दर्शन योजना के तहत सागर से अयोध्या व काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाने वाली ट्रेन के तीर्थ यात्रियों के चयन के लिए शनिवार को कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में लॉटरी प्रकिया हुई। जिले से कुल 395 आवेदन मिले थे। इनमें से लॉटरी के द्वारा 325 यात्रियों का चयन किया गया है। एनआईसी के टेक्निकल डायरेक्टर प्रशांत करोले ने बताया कि अब चयनित यात्रियों के साथ अटेंडर बढ़ेंगे तो निचले क्रम से नाम कटते जाएंगे। यात्री व अटेंडर मिलाकर कुल 325 लोग ही सागर से काशी विश्वनाथ की यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के लिए ट्रेन सागर से 26 सितम्बर को रवाना होगी।

खुरई, गढ़ाकोटा व कर्रापुर के यात्रियों के कटेंगे नाम

तीर्थ दर्शन योजना में जिलेभर से आवेदन आए, जिनका डाटा पोर्टल पर फीड कर लॉटरी प्रक्रिया में 325 नाम चयनित किए गए हैं। अब इनमें ऐसे आवेदन तलाश किए जाएंगे जो खुरई, गढ़ाकोटा और कर्रापुर से आए हैं। वहां नगरीय निकाय चुनाव व आचार संहिता लगी होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा सकता इसलिए वहां से चयनित हुए आवेदकों के नाम लिस्ट में से काट दिए जाएंगे। इसके साथ ही लिस्ट में चयनित 325 यात्रियों का मिलान उनके आवेदन से किया जाएगा। आवेदन में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर भी लिस्ट से नाम काट दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button