National

RBI ने पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन मर्चेंट्स को जोड़ने पर लगाई रोक, कंपनी ने कहा – बिजनेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर

बिजनेस डेस्क। बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट सर्विस के द्वारा ऑनलाइन मर्चेंट्स को अपने प्लेटफार्म से जोड़ने पर रोक लगा दी है। ये रोक ऐसे समय पर लगाई गई जब पेटीएम का शेयर तेज गिरावट के कारण सुर्खियों में बना हुआ है।

कंपनी की ओर से एक्सचेजों को बताया गया कि इस रोक का कंपनी के व्यापार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशन (OCL) की ओर से आरबीआई की पेमेंट एग्रीगेटर (PA) गाइडलाइंस का पालन करने के लिए दिसंबर 2020 में पीए से जुड़ी सभी सेवाओं को पेटीएम पेमेंट सर्विस को ट्रांसफर करने का आवेदन दिया था, जिसे बैंकिंग नियामक के द्वारा खारिज कर दिया गया था। कंपनी ने सितंबर 2021 में सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दोबारा आवेदन दिया था।

आरबीआई ने क्यों लगाई रोक?

पेटीएम ने बताया कि आरबीआई से मिले पत्र में कहा गया है कि एफडीआई के नियमों का कंपनी की ओर से पेटीएम पेमेंट सर्विस में की कई पिछली डाउनवार्ड निवेश के लिए जरूरी अनुमति लेनी होगी और तब के लिए कंपनी नए ऑनलाइन मर्चेंट्स अपने प्लेटफार्म नहीं जोड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button