रायसेन में विकासखंड स्तरीय योग प्रतियोगिता: मिनी बालक में रोशन और मिनी बालिका में प्रियंका रहे विजेता, चार चरणों में हुआ आयोजन

[ad_1]

रायसेनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

विकासखंड स्तरीय योग प्रतियोगताओं का आयोजन डाइट रायसेन में किया गया। मिनी बालक, बालिका और जूनियर बालिकाओं ने भाग लिया, इसमें अनिवार्य आसनों में से स्वेच्छा से चयन कर प्रदर्शन किया। साथ में दो अन्य आसनों का प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता में मिनी बालक में रोशन, मिनी बालिका में प्रियंका बघेल प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि वंदना मालवीय द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका में सिमरन बघेल प्रथम, वैशाली बघेल द्वितीय स्थान पर रहीं। इस प्रकार चार चरणों में योग प्रतियोगिताएं हुईं।

इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएस पोर्ते, डाइट प्राचार्य रविन्द्र राय, जिला योग प्रभारी मनोहर सिंह राजपूत, विकासखंड योग प्रभारी गोविंद गौर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button