अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने आवेदन प्रक्रिया शुरू: 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं किसान, आवेदक के नाम पर कृषि भूमि होना जरूरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Farmers Can Apply Till September 19, It Is Necessary To Have Agricultural Land In The Name Of The Applicant
सागर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के तहत अनुदान पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सागर जिले के किसान ऑनलाइन dbt-mpdage-org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसान के स्वयं के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है।
इच्छुक किसान निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट जिले के उप संचालक कृषि के नाम से बनवाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उप संचालक कृषि के अनुसार ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र पर मांग अनुसार (ऑन डिमांड) श्रेणी के तहत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। पात्रता संबंधी और लक्ष्य की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइड dbt-mpdage-org पर या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Source link