खरगोन में टैंकर ब्लास्ट हादसा: एक और घायल की मौत, इंदौर में इलाज के दौरान में तोड़ा दम, 16 गंभीर घायलों एमवाय में इलाज जारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • Death Toll, 2, 16 Serious Injured Continues To Be Treated In Indore, 2 Lakh To The Dead, 50 Thousand Financial Assistance To The Seriously Injured

खरगोन16 मिनट पहले

खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनगांव में हुए टैंकर हादसे में गंभीर रुप से घायल 28 वर्षीय महिला मीरा बाई की इंदौर एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मीरा बाई पेट्रोल और डीलज टैंकर में हुए ब्लॉस्ट में 100 प्रतिशत जल गई थी।

इस हादसे में 20 वर्षीय रंगुबाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद 23 ग्रामीण घायल हुए थे। इनमें से 17 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर एमवाय अस्पताल में रैफर किया गया था।

गुरुवार को हादसे में घायल मीरा बाई की मौत हो गई। वहीं 16 घायलों की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि मीरा बाई ग्राम झगड़ी की निवासी है और दीपावली मनाने के लिए मायके ग्राम अंजनगांव के मोड़ फालिया में आई थी।

प्रशासन और बीपीसीएल के अधिकारी हादसे की जांच में जुटे है। वहीं पुलिस ने बुधवार शाम को टैंकर चालक 27 वर्षीय पवन पिता नरसिंह निवासी चौड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है।

मृतकों को 2 लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता

बुधवार को बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव में टैंकर पलटने के बाद हुए धमाके में कई प्रभावित हुए है। प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता राशि प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भेजा था।

गुरुवार को प्रभावितों को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें मृतक के वैध वारिस को 2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये और सामान्य गंभीर को 25 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button