चलती कार में लगी भीषण आग: 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हदसा टला

[ad_1]
रायसेन7 घंटे पहले
रायसेन जिले के गैरतगंज नगर के कृषि उपज मंडी सड़क पर एक कार में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में कार जलकर खाक हो गई। हादसे से पहले ही कार में सवार लोग मौका देखकर नीचे उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कृषि उपज मंडी रोड़ पर शाम 5:30 बजे करीब डस्टन कार क्रमांक MP 04 CQ 1203 में अचानक आग लग गई। घटना के समय मौसम खराब होने से गिर रहे पानी के बीच भी कार की आग इतनी भीषण थी, कि कार के चारों टायर फूट गए तथा कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में से आग की लंबी-लंबी लपटें देख लोगों का हुजूम मौके पर इकट्ठा हो गया।
पुलिस में इसकी सूचना दी गई। पता चला है कि वह कार जमुनिया ध्वाज बेगमगंज निवासी भैरो प्रसाद के नाम से दर्ज है। वे किसी मरीज को गैरतगंज अस्पताल में इलाज कराकर रायसेन ले जा रहे थे। रायसेन ले जाने के पूर्व वाहन चालक ने कार मंडी मार्ग पर खड़ी की थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय मौसम खराबी के चलते आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से उक्त हादसा हो गया।
आगजनी के समय दो लोग कार में बैठे हुए थे आग लगने के ठीक पहले वे कार से उतर गए और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय पुलिस में इसकी सूचना दी गई। तथा फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इतनी बड़ी घटना के घटित होने के बाद एक बार फिर पुलिस का लचीला रवैया देखने को मिला।
सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं किसी वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा। पुलिस की लेट लतीफी के पहले स्थानीय लोगो का हुजूम मौके पर पहुंच चुका था। फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है। थाना प्रभारी इंद्राजसिंह का इस विषय में कहना है कि कार में आगजनी की घटना में मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।
Source link