दिव्यांग नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: नेमावर से इंदौर काम की तलाश में आए थे दंपती, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Couple Had Come To Indore From Nemavar In Search Of Work, Married One And A Half Years Ago
इंदौर35 मिनट पहले
इंदौर में एक दिव्यांग नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही वे इंदौर में काम के सिलसिले में पहुंचे थे। शनिवार शाम को महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी। पति रात में उसे अस्पताल लेकर आया। यहां आधे घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक मूसाखेड़ी में रहने वाली ममता डोंगरे (35) को उसका पति रामदीन डोंगरे उपचार के लिये शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां महिला ने करीब आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। भाई प्रदीप ने बताया कि दोपहर में खाना खाकर वह सो गई थी शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद जीजा रामदीन का कॉल आया। रात में वह घर पहुंचा ओर जीजा के साथ उसे अस्पताल लेकर आया। यहां उसने दम तोड़ दिया।
पति पत्नी दिव्यांग, डेढ़ साल पहले शादी
भाई प्रदीप के मुताबिक उसकी बहन ओर जीजा दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह मूल रूप से छिपानेर ग्राम नेमावर के रहने वाले हैं। करीब डेढ़ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। जिसमें जीजा रामदीन गांव में मजदूरी करते थे। काम के सिलसिले में वह इंदौर आए थे। यहां सोफे बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक महिला ने दिन में खाना खाया था। पीएम के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
Source link