राजा की बगिया के पास चल रहा था जुआं: पुलिस ने राजा की बगिया के पास से पकड़े 9 जुआरी, 69 हजार 900 रूपए किए गए जब्त, आरोपियों पर लगाया जुआ एक्ट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Police Caught 9 Gamblers From Raja’s Garden, Seized 6 Thousand 900 Rupees, Imposed Gambling Act On The Accused

छिंदवाड़ा4 घंटे पहले

छिंदवाड़ा के चंदनगांव में राजा की बगिया के पास जुआं खेल रहे 9 लोगों को आज कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां गौर करने वाली बात यह थी कि जुआरी गणेश पंडाल की आड़ में जुआं खेल रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जुआं फड़ पर छापामार लिया। सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया की राजा की बगिया के पास से 69000 की नगदी, 52 ताश के पत्ते पकडे गए इनमे से एक आदतन अपराधी है।

जबकि पुलिस ने सभी 9 आरोपी दुर्गेश पिता गनाराम मोहने 25 साल निवासी बीसापुर, झनक लाल पिता किशन लाल 72 साल चन्दनगांव, आसिफ पिता हफिज 34 निवासी शाहपुरा चाँद, मोहम्मद सलीम शब्बीर 44 साल निवासी विशाल पिता श्याम पारसपानी 31 साल मोहन नगर, आंनद पिता पंडरी कराडे 35 साल निवासी लिंगा, गोलू उर्फ प्रीतम शम्भू लाल वैष्णव शांतिनगर, शिवराज अमराते पिता मेहतलाल अमराते 23 साल बीसापुर, रोहित मंडराह पिता कैलाश 21 साल निवासी चन्दन गांव को रंगे हाथों पकड़ लिया।

जिनके पास से 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए गए है। इस कार्रवाई को कोतवाली पुलिस की टीम उप निरीक्षक रविन्द्र पवार , उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया , प्रधान आर हितेश शर्मा , आर शुभेंद्र चौहान , आर सागर मार्सकोले , आर राजकुमार वरकड़े ने अंजाम दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button