कुख्यात हिस्ट्रीशीटरअब्दुल रज्जाक का एक और कारनामा: 2 करोड़ से अधिक की शासकीय जमीन पर किया था कब्जा, बनाई थी डेयरी, जिला प्रशासन ने करवाई मुक्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Government Land Worth More Than 2 Crores Was Occupied, Dairy Was Made, District Administration Got It Free

जबलपुर41 मिनट पहले

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का एक और कारनामा सामने आया है। अब्दुल रज्जाक ने अपनी डेरी की आड़ में तकरीबन 10,000 स्क्वायर फीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिला प्रशासन ने नगर निगम और पुलिस के साथ मिलकर अब्दुल रज्जाक से यह बेशकीमती जमीन को मुक्त करवाया है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने कब्जा किया था। जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है।

जबलपुर में आज माफिया के विरुद्ध चलाए गए अभियान में जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर गोरैय्याघाट में करीब 10 हजार 500 वर्ग फुट शासकीय भूमि को हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। अब्दुल रज्जाक द्वारा इस भूमि पर टीन शेड डालकर डेयरी बना ली गई थी। माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये है।

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर यह कार्यवाही अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई। तहसीलदर रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार ग्राम गुरैयाघाट के शासकीय खसरा नंबर 99/2 की लगभग 10 हजार 500 वर्गफुट पर माफिया अब्दुल रज्जाक द्वारा टीन शेड से डेरी बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। एसडीएम ने बताया कि अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि की कीमत लगभग 2.30 करोड़ है।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, अतिरिक्त तहसीलदार रांझी सुरेश सोनी, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, बरेला थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव, बरगी थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा तथा पुलिस बल एवं नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी सागर बोरकर की उपस्थित में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button