कोरबा: 13 दिन से लापता व्यक्ति की लाश कोयला खदान में मिली, केबल चोरी के दौरान करंट से मौत की आशंका

कोरबा,11 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के कुसमुंडा कोयला खदान क्षेत्र से 13 दिनों से लापता एक व्यक्ति की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने केबल तार चोरी के दौरान करंट लगने से मौत होने और उसके साथियों के घबराकर लाश छोड़कर भाग जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले में चार साथियों को हिरासत में लिया है।
गेरवा घाट क्षेत्र निवासी कलेश्वर उर्फ टेकराम कुर्रे (47) को 27 दिसंबर की शाम उसका साथी बाबूलाल पिकनिक मनाने की बात कहकर घर से अपने साथ ले गया था। इसके बाद से कलेश्वर घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि कलेश्वर के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन 27 दिसंबर की रात कुसमुंडा खदान के समीप स्थित पड़निया गांव के पास मिला था, जिसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस ने उसके साथियों से पूछताछ की, जिससे अहम जानकारी मिली।
शनिवार सुबह पुलिस ने कुसमुंडा खदान के बरकुटा क्षेत्र से कलेश्वर की लाश बरामद की। मृतक के परिजनों ने उसके साथी बाबूलाल पर हत्या का संदेह जताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या के बजाय हादसे के संकेत मिले हैं।
सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कलेश्वर अपने कुछ साथियों के साथ खदान क्षेत्र में पानी निकासी के लिए लगे मोटर के केबल तार की चोरी करने गया था। इसी दौरान केबल काटते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उसके साथी घबरा गए और लाश वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने चार संदिग्ध साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद मौत के वास्तविक कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।




