Chhattisgarh

कोरबा में छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का गरिमामय समापन, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बढ़ाया कैडेट्स का उत्साह

कोरबा। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, कोरबा के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) का समापन समारोह आज अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ। 19 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चले इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ने सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को नई दिशा दी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोरबा के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कैडेट्स के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान की। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान एवं एनसीसी ध्वज को सलामी के साथ हुई, जिसके बाद कैडेट्स द्वारा आकर्षक ड्रिल प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।

अपने संबोधन में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति का पाठ पढ़ाने का सशक्त माध्यम है। एनसीसी के माध्यम से तैयार होने वाले कैडेट्स न केवल सेना और अर्धसैनिक बलों में बल्कि प्रशासन, समाजसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को मोबाइल और सोशल मीडिया से आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, और एनसीसी इस दिशा में एक मजबूत मंच प्रदान करता है।

इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जांजगीर-चांपा, महेंद्रगढ़-चिरमिरी, कोरिया-बैकुंठपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, रायपुर एवं कोरबा जिले से आए सैकड़ों कैडेट्स ने सहभागिता की। शिविर के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी, प्राथमिक उपचार, स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता तथा नेतृत्व कौशल से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

समारोह के दौरान शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले कैडेट्स के चेहरे पर आत्मविश्वास और गर्व स्पष्ट झलक रहा था। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के सम्मान से कैडेट्स में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। सभी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। समापन अवसर पर यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण शिविर नहीं, बल्कि युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और सशक्त राष्ट्र निर्माता बनाने की एक सशक्त प्रक्रिया है।

समारोह का समापन राष्ट्रसेवा के संकल्प और “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

Related Articles

Back to top button