Chhattisgarh

विश्व मधुमेह दिवस पर कोरबा में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर, 108 मरीज हुए लाभान्वित

कोरबा, 15 नवंबर । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और टाटा एआईए लाइफ कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में किया गया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय कुर्मवंशी (राज्य संवाद प्रभारी, पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील राठौर (ब्रांच मैनेजर, टाटा एआईए लाइफ कोरबा), नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ. अनुराग शर्मा तथा उपस्थित शिविरार्थियों द्वारा भगवान धन्वंतरि और भारत माता की पूजा-अर्चना से किया गया।

शिविर में कुल 108 मरीजों की निशुल्क जांच की गई, जिनमें रक्त शर्करा परीक्षण, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण सहित विभिन्न साध्य, असाध्य एवं कष्टसाध्य रोगों के लिए परामर्श और उपचार शामिल था।

शिविर में नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने मधुमेह रोगियों को आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मधुमेह नियंत्रण और इससे बचाव के लिए योगाभ्यास जैसे मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन तथा प्राणायाम—भस्त्रिका, कपालभाति और अनुलोम-विलोम का व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया।

डॉ. शर्मा ने संबोधन में बताया कि आरामदायक जीवनशैली मधुमेह का प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि जो लोग बैठे-बैठे जीवन जीते हैं और व्यायाम, योग या प्राणायाम नहीं करते, उनमें मधुमेह का खतरा अधिक रहता है। इसलिए दैनिक दिनचर्या में नियमित व्यायाम और योग शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इसे जीवनशैली आधारित रोग बताते हुए जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव अपनाने की अपील की।

शिविर में दंत जांच एवं संबंधित परामर्श डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा दिया गया, वहीं नेत्र जांच का कार्य चश्मा घर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय कूर्मवंशी, अध्यक्ष सुनील राठौर, चिकित्सक द्वय डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा और डॉ. अनुराग शर्मा के साथ टाटा एआईए लाइफ कोरबा के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर मृत्युंजय महंत, सीनियर बिजनेस एसोसिएट विनायक मिश्रा, बिजनेस एसोसिएट आशीष श्रीवास्तव, नरेश मिरी, कमलेश यादव, पीबीए अभिषेक साहू तथा लायंस क्लब एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़ सहित अन्य सदस्य—सुधीर सक्सेना, अश्विनी बुनकर, नेत्रंनन्दन साहू, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडेय, चितरंजन गुप्ता, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, कमला कुंभकार, सिमरन जायसवाल, दीपमाला राठीया, चंदन सिंह, देवबली कुंभकार, पंचकर्म टेक्नीशियन राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button