Chhattisgarh

नुआपाड़ा उप-चुनाव: धरसींवा विधायक अनुज शर्मा के प्रचार का चला जादू ,83748 वोटों से भाजपा की ऐतिहासिक जीत

  • जनता ने विकास पर मुहर लगाई, नुआपाड़ा की जनता का आभार- अनुज

धरसींवा / रायपुर । ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया ने सत्ताधारी दल के उम्मीदवार को पराजित करते हुए इस सीट पर भगवा परचम लहराया। चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, भाजपा के जय ढोलकिया को कुल 123869 मत प्राप्त हुए और उन्होंने यह सीट अपने नाम कर ली। यह जीत ओडिशा की राजनीति में भाजपा के बढ़ते जनाधार का एक महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है।

भाजपा की इस बड़ी सफलता में छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधायक एवं पद्मश्री अनुज शर्मा के चुनाव प्रचार की अहम भूमिका रही। नुआपाड़ा क्षेत्र में अनुज शर्मा ने सघन जनसंपर्क किया और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि उनके “धुआंधार प्रचार” और “अनुज के जादू” ने मतदाताओं को सीधे तौर पर प्रभावित किया, जिससे यह जीत संभव हो पाई।
जीत के बाद धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने नुआपाड़ा की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि जनता ने विकास पर मुहर लगाई | यह जीत 14 नवंबर को ऐतिहासिक बनाती है।

नुआपाड़ा की जनता ने एक बार फिर विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया है। यह सिर्फ भाजपा की नहीं, बल्कि नुआपाड़ा के हर नागरिक की जीत है। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों और केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को देखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। यह उप-चुनाव परिणाम आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।

Related Articles

Back to top button