Chhattisgarh

रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति यदुवंशी छात्र-छात्राओं को नकद छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31तक

जांजगीर चांपा-अविभाजित बिलासपुर जिले की सीमा में आने वाले जांजगीर चांपा सहित पुरानी सीमा में आने वाले जिले के प्रतिभावान नियमित यादव छात्र-छात्राओं को पूर्व की भांतिबिलासपुर रावत नाच महोत्सव समिति नगद छात्रवृत्ति देगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री सामान्य पाठ्यक्रम (12 वीं) व हाईस्कूल (10 वीं) की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्तं करने वाले बिलासपुर जिला पुरानी सीमा (कोरबा, जांजगीर-चांपा, लोरमी, पण्डरिया मुंगेली, कोटा एवं पेण्ड्रा) आदि क्षेत्र के यादव छात्र-छात्राओं को अलग-अलग क्रमशः पांच हजार एवं तीन हजार, रूपयों की राशि नकद छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की जायेगी।उपरोक्त छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त रावत नाच गोल ( दल) से सम्बद्ध परिवारों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए भी अलग से छात्रवृत्ति की घोषणा की गयी है। जिसमें इस वर्ष 5 छात्र एवं 5 छात्राओं को 38 हजार रूपयों की राशि नकद प्रदान की जायेगी। जिससे संबंधित सूचना एवं आवेदन पत्र का प्रारूप गोल ( दल) के मुखिया को डाक द्वारा भेजी गई है। छात्र/छात्राएं अपने गांव के गोल के मुखिया से फार्म की फोटोकापी प्राप्त कर आवेदन भर सकते हैं।

इन छात्रवृत्तियों के लिए सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण यादव छात्र-छात्रायें अपना आवेदन सीधे अथवा अपने पालकों के माध्यम से सादे कागज में पूर्ण विवरण सहित अंक-सूची की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न कर 31 अगस्त तक डा. कालीचरण यादव, संयोजक ” रावत नाच महोत्सव समिति “बनियापारा, जूना बिलासपुर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के पते पर भेज सकते हैं।


अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों पर विचार कर निर्णय लेने के लिए एक समिति है। समिति के संयोजक डा. कालीचरण यादव हैं श्री मनीराम यादव, श्री रामकुमार यादव, श्री रामचरण यादव, श्री विजय यादव, श्री उमेश यादव, सुशील कुमार यादव एवं श्री संतोष कुमार यादव, सदस्य हैं।


रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा यादव समाज के प्रतिभावान छात्रों को दी जाने वाली इस प्रतिष्ठापूर्ण छात्रवृत्ति का यह 27 वां वर्ष है। इस वर्ष दोनों छात्रवृत्तियों में कुल 20 छात्र/छात्राओं को लगभग 76 हजार रूपयों की राशि नकद प्रदान की जायेगी। हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में पुरानी बिलासपुर जिला सीमा के अन्तर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले यादव छात्रों को शाल, श्रीफल, प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 5 व 3 हजार रूपयों की नकद राशि भेंट कर सम्मानित करने की पृथक व्यवस्था है।


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा अन्य बोर्ड एवं व्यावसायिक परीक्षा से उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं इसमें शामिल नहीं है।

Related Articles

Back to top button