नवरात्र में मैहर-स्टेशन पर ट्रेनों की सौगात: शारदा देवी-दर्शन जाने के लिए रुकेगी दूरंतो, गोदान एक्सप्रेस 8 ट्रेन

[ad_1]

नर्मदापुरम8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नवरात्रि के अवसर पर शारदा माई के दर्शन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैहर स्टेशन पर एक्सप्रेस-सुपरएक्सप्रेस ट्रेनों भी रूकेगी। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 जोड़ी ट्रेनों की सौगात दी है। यह ट्रेनें 5 मिनिट के लिए मैहर स्टेशन पर रूकेगी। इसमें गोदान एक्सप्रेस, दुरंतो, छपरा सहित अन्य ट्रेनें शामिल है। मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 5 मिनट का हाल्ट दिया है।

ये ट्रेनें 5मिनिट स्टेशन पर रूकेगी

-11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस, 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूरंतो एक्सप्रेस 26 सितंबर से 09 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट रूकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button