Chhattisgarh

बिलासपुर में पुलिसकर्मियों पर बंधुआ मजदूरी और टॉर्चर का आरोप, दो नाबालिग बच्चियों को पढ़ाई का झांसा देकर किया गया था बंधक

बिलासपुर, 20 जुलाई 2025। बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों पर दो नाबालिग बच्चियों को बंधुआ मजदूरी कराने और टॉर्चर करने का आरोप लगा है। बच्चियों को पढ़ाई का झांसा देकर 6 महीने पहले बिलासपुर लाया गया था, जहां उन्हें पुलिस क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा गया था।

पुलिस के अनुसार, जशपुर निवासी 13 साल और 16 साल की दो बच्चियों को उनके कथित रिश्तेदार सुधीर कुजूर और अरूण लकड़ा पढ़ाई कराने की बात कहकर बिलासपुर लेकर आए थे। जहां उन्हें पुलिस क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा गया था और उनसे झाड़ू-पोंछा, बर्तन की सफाई समेत पूरा काम कराया जाता था।

बच्चियों ने बताया कि उन्हें मारपीट और डांट-फटकार लगाकर काम करने के लिए डराया जाता था। रविवार की रात दोनों बच्चियां किसी तरह पुलिस क्वार्टर से भागने में सफल रहीं और तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान पहुंचीं। जहां उन्होंने लोगों को अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने बच्चियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें सुरक्षा के लिहाज से सखी सेंटर भेज दिया गया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने दोनों बच्चियों का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button