NH पर पिता-पुत्री को ट्रक ने रौंदा; मौत: परिजनों ने जाम किया हाइवे, पिता के साथ एग्जाम देने स्कूल जा रही थी 9वीं क्लास की बच्ची

[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी में दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां फोरलेन हाइवे पर ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मामला शिवपुरी के दिनारा का है।
शिवपुरी के डबरा टीला की रहने वाली 15 साल की अमरूती वंशकार अपने पिता जितेंद्र वंशकार के साथ बाइक से दिनारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौवीं क्लास का मैथ एग्जाम देने जा रही थी। इसी दौरान शिवुपरी-झांसी NH-27 पर अशोक होटल के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया।
परिजनों ने लगाया जाम
हादसे में बेटी और पिता की मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे एवं ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस सहित प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को उचित मुआवजा ट्रक चालक पर कार्रवाई करने का आश्ववासन दिया। तब जाकर परिजनों ने हाईवे खोला।
ट्रक को जब्त कर लिया- पुलिस
पुलिस ने मौके से डेढ़ सौ मीटर दूर ही ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि, ड्राइवर मौके से भाग चुका था। पुलिस का कहना है कि हमने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link