रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी जे.भास्कर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी जे.भास्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 112 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस, बिक्री रकम 4200/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एवीटर क्रमांक सी जी/04/एम डी/3755 एवं 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जे.भास्कर राव पिता जे.सम्पत राव उम्र 30 वर्ष निवासी बंजारी नगर शीतला मंदिर के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर है। वह पूर्व में भी थाना आजाद चौक, डी.डी.नगर एवं सरस्वती नगर से आर्म्स एक्ट, नारकोटिक एक्ट एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत ओव्हरब्रीज के पास अंडर ब्रीज के सामने रोड किनारे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम में निरीक्षक नरेन्द्र साहू, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, आर. अभिषेक सिंह तथा थाना सरस्वती नगर से उपनिरीक्षक तुलसी राम भारद्वाज, आर. बच्चन सिंह पावले एवं सरजू राम नरेटी शामिल थे।