Chhattisgarh

Janjgir-Champa : घर घुसकर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 24 मार्च । जिले की बलौदा पुलिस ने बलवा के मामले, घर घुसकर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी राहुल कुमार सांडे को बिरगहनी गांव से गिरफ्तार किया है। बता दे कि इस मामले में पहले भी 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दअरसल, बलौदा थाना क्षेत्र की रहने वाले पीड़िता ने 27 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लव सांडे और उसके अन्य साथियों ने 25 दिसंबर 2022 की रात को गाय ढूंढने के बहाने पीड़िता के घर के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस आए थे। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के घर वालो से गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता से छेड़छाड़ की थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147, 149, 323, 354, 458, 509 के तहत जुर्म दर्ज किया था और मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। घटना के बाद से आरोपी राहुल कुमार सांडे फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button