भू-आश्रितों को मिला आजीविका का संबल — महामाया खुली खदान परियोजना द्वारा 15 विस्थापितों को नियुक्ति पत्र प्रदान

भटगाँव, 19 जुलाई । एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित महामाया खुली खदान परियोजना द्वारा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम जरही के 15 भू-आश्रितों को दिनांक 18 जुलाई 2025 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप बोबडे ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दीं एवं उन्हें कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि इसी दिन जिला सूरजपुर के कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक के दौरान महामाया खुली खदान परियोजना से संबंधित नियुक्ति प्राप्त भू-आश्रितों ने कलेक्टर, सूरजपुर एस. जयवर्धन (IAS) से सौजन्य भेंट कर अपना आभार प्रकट किया एवं एसईसीएल प्रबंधन से मिले सहयोग के बारे में भी कलेक्टर महोदय को अवगत कराया।
इस दौरान महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र दिलिप माधवराव बोबडे, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर, एसडीएम एवं तहसीलदार, प्रतापपुर, स्टाफ़ अधिकारी (मानव संसाधन) श्री राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित भू-आश्रितों एवं उनके परिजनों ने एसईसीएल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस रोजगार अवसर से उन्हें न केवल आर्थिक सुरक्षा मिली है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक नई दिशा स्थापित हुई है।