दीपावली मिलन समारोह आयोजित: ‘तुम्हारी तमन्ना है व्यापारी तरक्की करें, हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार को राजस्व मिलता रहे’

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- “Your Wish Is For Businessmen To Progress, It Is Our Responsibility That The Government Should Continue To Get Revenue”
शिवपुरी32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिपवुरी चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज का बुधवार की रात छतरी रोड स्थित वाटिका में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने शिरकत की।
कलेक्टर ने दीपावली की शुभकामनाएं देकर कहा कि रोशनी दो तरह की होती है, पहली वो जो दिया और बाती जलती है और दूसरी जो मन के अंदर होती है। पहली रोशनी जो आपको रोशनी देती है, दूसरी वह आपके साथ दूसरों को रोशनी देती है। तुम्हारी तमन्ना रहती है कि व्यापारी वर्ग दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें।
शासन के प्रतिनिधि होने के नाते हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि सरकार को भी राजस्व मिलता रहे जो कि व्यापारी द्वारा ही दिया जाता है। हम इसके लिए इनको धन्यवाद देते हैं। कलेक्टर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जब कभी मैं पीछे मुड़कर देखूं तो मुझे लगे कि मेरे कार्यकाल में शिवपुरी में विकास हुआ है, इससे हमको मन में खुशी होती है। वहीं एसपी चंदेल ने कहा कि लक्ष्मीजी की वर्षा आप सभी पर खूब होती रहे और आप शहर का चौमुखी विकास में हिस्सा बनते रहें। कार्यक्रम भी इसी तरह होते रहें और आप लोग सब प्रसन्न रहें।
एसपी ने कहा कि पासपोर्ट की समस्या को वह पहले से समझते थे और उन्होंने उस पर सुधारों को करते हुए जनता को आसान बनाया है। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर व एसपी ने लक्ष्मीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके की।
स्वागत भाषण चेंबर सचिव विष्णु अग्रवाल ने दिया। इस मौके पर अध्यक्ष अरविंद दीवान व कोर ग्रुप मेंबर के सभी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथि एवं सदस्यों के साथ एक लकी ड्रा रखा गया जिसमें सभी को लकी नंबर की पर्ची दी। इसके बाद ड्रा करके ईनाम दिए गए। कार्यक्रम का संचालन तरुण अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने किया।
Source link