शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला जांजगीर के शाला प्रवेश-उत्सव में पुलिस अधीक्षक हुए शामिल, ऑपरेशन उपहार के तहत् बालिकाओं को सिलाई मशीन भी प्रदाय किया गया

जांजगीर-चाम्प, 09 जुलाई। जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला जांजगीर में शाला प्रवेशोत्सव प्रतिभा सम्मान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए।

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्राओं को लगन एवं मेहनत से पढ़ाई कर जीवन में लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्साहित किया गया। इसी प्रकार नगर पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती कविता राजपूत ने उपस्थित छात्राओं/शिक्षिकाओं को सुरक्षा संबंधी गाईड लाईन देते हुए गुड-टच बेड टच, बाल विवाह के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति, जिला आयुक्त स्काउट गाइड स्कूल के शिक्षकगण सहित रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी उपस्थित रहे।