Chhattisgarh

शासकीय टीसीएल कालेज जांजगीर से राजेश्वरी पटेल प्रथम एवं पूर्णिमा धीवर द्वितीय स्थान प्राप्त किए

रायगढ़/ शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ (छ ग) के सत्र 2023-24 के प्रवीण्य सूची में शासकीय टीसीएल कालेज जांजगीर से राजेश्वरी पटेल प्रथम एवं पूर्णिमा धीवर द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ (छ ग) के सत्र 2023-24 के प्रवीण्य सूची में शासकीय टीसीएल कालेज जांजगीर से डॉ धरम सिंह मरावी और गौकरण जोशी सर के कुशल मार्गदर्शन में एम ए फाइनल में दर्शन शास्त्र में पूरे विश्वविद्यालय में राजेश्वरी पटेल 70.6% प्राप्त कर प्रथम और पूर्णिमा धीवर 62.87% द्वितीय स्थान प्राप्त कर नाम रौशन किया है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Back to top button