Chhattisgarh

Korba SP Santosh Singh के हाथों मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के खिल उठे चेहरे

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 170 गुम हुए मोबाइल लौटाए

वापस किया गए मोबाइलों की कीमत 25 लाख रुपए से अधिक

कोरबा,1 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइल खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस करने के निर्देश सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक साहू को दिए गए हैं । निर्देश के पालन में सायबर सेल कोरबा टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर लगातार खोजा जा रहा है , आज पुलिस अधीक्षक सभागार में संतोष सिंह द्वारा 170 नग गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया ।

इस अवसर पर उपस्थित मोबाइल मालिकों के चेहरे की खुशियां देखते ही बन रही थी । मोबाइल मालिकों ने मोबाइल वापस पाकर कोरबा पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ दी थी , किंतु कोरबा पुलिस के प्रयासों से उन्हें मोबाइल वापस प्राप्त हुआ है , इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

कोरबा पुलिस सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज की जा रही है , वर्ष 2022 में अब तक 500 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर वापस किए जा चुके हैं । पुलिस अधीक्षक के रूप में संतोष सिंह के स्थापना के पश्चात पूर्व में 130 गुम मोबाइल वापस किए गए थे , आज 170 मोबाइल वापस किए गए । इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी , सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू , आरक्षक डेमन ओगरे, रवि चौबे , वीरकेश्वर प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षक रेणु टोप्पो उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button