Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी: तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

रायपुर, 30 जून 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी हो गई है और प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मानसून एक्टिव रहा और अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है।

तेज बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफान के साथ रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मानसून की बारिश के दौरान सावधानी बरतें और घरों से बाहर न निकलें।

Related Articles

Back to top button