Chhattisgarh

गेवरा में 85 लाख की स्कूल बिल्डिंग निर्माण में भारी भ्रष्टाचार: घटिया निर्माण से छात्रों की जान जोखिम में

दीपका/विजयनगर, 29 जून 2025: एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के ग्राम विजयनगर में सीएसआर फंड के तहत करीब 85 लाख रुपए की लागत से बन रही स्कूल बिल्डिंग में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

जानकारी के अनुसार, स्कूल की छत में 10 और 12 मिमी की सरियों का उपयोग अनिवार्य होने के बावजूद, ठेकेदार द्वारा केवल 6 और 8 मिमी की सरियों का उपयोग किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि निर्माण कार्य में नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है और भविष्य में बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दीपका भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति ने एसईसीएल सिविल विभाग के इंजीनियर विजय अग्रवाल से टेलीफोनिक बातचीत की, परंतु उन्होंने अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि “छड़ की मोटाई से कोई फर्क नहीं पड़ता, आप कहेंगे तो बदल देंगे।” यह जवाब न केवल गैरपेशेवर है, बल्कि जनहित के प्रति उदासीनता को भी उजागर करता है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिल्डिंग की नींव से लेकर छत तक सभी स्तरों पर गुणवत्ताहीन और भ्रष्ट तरीके से निर्माण किया जा रहा है। शिकायतें करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। गांव के बच्चों के लिए बन रही यह इमारत यदि इसी तरह कमजोर निर्माण के साथ पूरी होती है, तो भविष्य में यह जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button