अनुज शर्मा की फिल्म “सुहाग” ने रचा नया इतिहास : 50 दिन पूरे कर कीर्तिमान स्थापित किया

रायपुर, 17 जून । छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अनुज शर्मा ने अपनी फिल्म “सुहाग” के माध्यम से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फिल्म “सुहाग” ने रजत पटल (सिल्वर स्क्रीन) पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। अनुज शर्मा की यह 11वीं फिल्म है जिसे 50 दिन पूरे करने का कीर्तिमान बनाया है।
फिल्म की सफलता के पीछे के कारण
फिल्म “सुहाग” की सफलता के पीछे के कारणों में से एक इसका मजबूत पारिवारिक कथानक और अनुज शर्मा का शानदार अभिनय है। फिल्म की कहानी रिश्तों में प्यार, विश्वास और जिम्मेदारी के महत्व को दर्शाती है, जो आज के समाज के लिए बेहद प्रासंगिक है। इसके अलावा, फिल्म का भावनात्मक संगीत भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म “सुहाग” को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। प्रभात टॉकीज रायपुर, श्याम टॉकीज रायपुर और मल्टीप्लेक्स में अभी भी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनुकृति की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।
मुख्यमंत्री की सराहना
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि “सुहाग” एक पारिवारिक फिल्म है जो रिश्तों की गरिमा के साथ-साथ किसान की महत्ता को भी बखूबी दर्शाती है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ती है और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए गर्व की बात है।
फिल्म की सफलता का महत्व
फिल्म “सुहाग” की सफलता ने न केवल छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को सशक्त किया है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत दिया है कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कहानियों को दर्शक पूरे दिल से अपनाते हैं। फिल्म की सफलता से यह भी पता चलता है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अच्छी कहानियों और प्रतिभाशाली अभिनेताओं की कमी नहीं है।