आलोट विधायक पर एफआईआर पर बवाल: आलोट विधायक पर FIR के विरोध में 6 कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, कलेक्टर से बहस के बाद ज्ञापन दिए बिना लोटे कांग्रेस विधायक

[ad_1]
रतलाम11 मिनट पहले
रतलाम के आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला द्वारा खाद वितरण केंद्र पर किसानों के साथ किए गए प्रदर्शन के मामले में लूट का केस दर्ज होने के बाद सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस के आला नेताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरना देकर प्रशासन पर जमकर हमला बोला। कांतिलाल भूरिया ,जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी सहित कांग्रेस के 6 विधायक देर शाम तक कलेक्टर को गेट पर मिलने बुलाने पर अड़े रहे जिसके बाद कलेक्टर से केबिन में मिलने पहुंचे कांग्रेसी विधायकों की कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से बहस हो गई। जिसके बाद विधायक जीतू पटवारी कलेक्टर की शिकायत विधानसभा में करने की बात कह कर ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। कांतिलाल भूरिया ने कहा की कलेक्टर और अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। प्रदेश में सरकार बनने पर अधिकारियों को ठीक कर देने की बात भी कांग्रेस विधायकों ने कही ।
दरअसल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी विधायक शुक्रवार को मनोज चावला पर प्रकरण दर्ज होने के मामले में जिला प्रशासन से मिलने और ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी उनका ज्ञापन लेने बाहर नहीं पहुंचे। यही बात कांग्रेस नेताओं को नागवार गुजरी और वे कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे से ज्यादा चले धरना प्रदर्शन में कांग्रेसी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार पर लगातार जुबानी हमले करते हुए नजर आए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया अधिकारियों को ठीक करने की बात कह रहे थे तो वहीं,जीतू पटवारी जिला प्रशासन को बदतमीज कहते नजर आए ।
इस दौरान कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में ले जाने की बात कही है। जीतू पटवारी का कहना है कि जिन जिन जिलों में यूरिया का संकट है वहां कांग्रेसी विधायक सड़क पर उतरेंगे।
Source link