Chhattisgarh

निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीनता कदापि स्वीकार्य नही, होगी कड़ी कार्यवाही – महापौर

0 महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण, गुणवत्ता को लेकर निर्माण एजेंसियों को दिया अल्टीमेटम

कोरबा 15 जून 2025 । महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज निर्माण एजेंसियों व अभियंताओ को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि निगम द्वारा कराए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो में गुणवत्ता हीनता कदापि स्वीकार्य नही होगी व गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, अतः कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखकर कार्य करे तथा कार्यो में गति लाते हुए समय सीमा में कार्य पूरा कराए।

उक्ताशय के निर्देश महापौर श्रीमती राजपूत ने आज नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत पम्प हाउस कॉलोनी व खरमोरा क्षेत्र में निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान दिए। यहाँ उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पम्प हाउस क्षेत्र में सड़क डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने स्थल पर कार्य का सघन निरीक्षण किया, तथा कार्य की गुणवत्ता व कार्यप्रगति का जायजा लिया, इसी प्रकार खरमोरा क्षेत्र में स्वागत द्वार से ट्रांसफार्मर तक सी सी रोड व आर सी सी नाला का निर्माण भी निगम द्वारा करवाया जा रहा है ।

महापौर श्रीमती राजपूत ने स्थल पर पहुंच कर उक्त निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य मे तेजी लाने व समय सीमा में कार्य को पूरा किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर श्रीमती राजपूत ने उक्त दोनों कार्यो की वर्क क्वालिटी का परीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी व अभियंताओ को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की कम्प्रोमाइज न हो, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें तथा कार्य के दौरान संबंधित अभियंता सतत रूप से निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करे।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य मे गुणवत्ता हीनता कदापि स्वीकार्य नही होगी तथा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, सहायक अभियंता सुनील तांडे, राहुल मिश्रा , पूर्व पार्षद दीपक यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

बस्तीवासियों से की भेंट,जानी समस्याएं, निराकरण के दिये निर्देश —

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने पम्प हाउस व खरमोरा के रहवासियों से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली, बस्तीवासियों द्वारा बताई गई समस्याओ के त्वरित निराकरण के संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश महापौर ने अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई कार्यो का निरीक्षण किया, बस्ती के लोगो से सफाई कार्यो व पेयजल आपूर्ति पर चर्चा की तथा व्यवस्थाओ की दुरुस्तगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Back to top button