Chhattisgarh

CG Accident News : तेज़ रफ्तार का कहर, ऑटो से टकराई तेज रफ्तार KTM, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल

बिलासपुर,16सितम्बर। ऑटो ( auto)से टक्कर में तेज रफ्तार बाइक( high speed bike) सवार युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक KTM बाइक पर सवार थे और उसकी स्पीड 100 के करीब थी। तभी सामने से आ रही ऑटो ( auto)से बाइक टकरा गई और युवक बाइक सहित गिर गए।घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड निवासी गौरव सनाड्य (24) किराना दुकान चलाता था। वह अपने दोस्त राकेश दास के साथ KTM बाइक( bike) से कोटा गया था। कोटा में काम निपटाकर दोनों घर लौट रहे थे। अभी उनकी बाइक सकरी थाना क्षेत्र के भरनी-परसदा के पास पहुंची थी। उसी समय सामने से ऑटो आ रही थी। युवकों की बाइक और ऑटो दोनों काफी तेज रफ्तार( high speed) में थे। देखते ही देखते अचानक दोनों में टक्कर हो गई।

Related Articles

Back to top button