कचरा गाड़ी में मिले 5 माह का भ्रूण मामला: 6 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस, कचरा गाड़ी में फेंकने वाले का नहीं मिला सुराग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Police Empty Handed Even After 6 Days, No Clue Of The Person Who Threw The Garbage In The Car

इंदौरएक घंटा पहले

पांच माह के भ्रूण के मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई लीड़ नहीं मिली है। पुलिस को भ्रूण फेंकने वाला का सुराग तक हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस की सुई कचरा प्लांट पर आकर टिकी थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वहां से भी पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली है।

पिछले सोमवार को यानी 10 तारीख को पुलिस को छोटा बांगड़दा स्थित कचरा प्लांट में प्लास्टिक में नवजात शिशु मिलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा था। पीएम के पास स्पष्ट हुआ कि वह नवजात नहीं बल्कि पांच माह का भ्रूण है। उस वक्त इंदौर में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे सके थे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज और अस्पतालों के रिकॉर्ड खंगालने की बात कही थी ताकि क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की जानकारी मिल सके।

खुफिया तंत्र से भी नहीं मिला कोई सुराग
घटना के बाद पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र यानी मुखबिरों को भी इस मामले में एक्टिव किया था। मगर नौ दिनों बाद भी पुलिस को उनसे भी कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस ये संभावना जता रही है कि कहीं बाहर से लाकर ये भ्रूण फेंका तो नहीं गया। पुलिस की जांच में ये संभावना भी आई थी भ्रूण को कचरा प्लांट में ही फेंका गया होगा। क्योंकि कचरा प्लांट के आसपास सुनसान जगह है और वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है।

फिलहाल नहीं मिला ठोस सुराग, कानूनी राय लेंगे
एसीपी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि भ्रूण काफी छोटा था, उसमें मूवमेंट शुरु नहीं हुआ था। ये जानकारी डॉक्टर से मिली है। इसलिए इस मामले में केस दर्ज करने के पहले लीगल ओपिनियन भी लिया जाएगा। भ्रूण के मामले में ओर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल खुफिया तंत्र से भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें

इंदौर में कचरा गाड़ी में फेंका नवजात का शव:प्लांट पर निगमकर्मी को पॉलिथीन में मिला; बच्ची की नाल भी नहीं कटी थी

नवजातों की मौतों का सिलसिला कब तक…!:दो नवजातों की जांच रिपोर्ट क्लोज, नहीं चला मां-परिजनों का पता

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button