Entertainment

“सरकारी अफ़सर” CGPSC परीक्षा पर आधारित छत्तीसगढ़ी में बनी वेब सीरीज

  1. NV Entertainment यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ पहला एपिसोड

देशभर में वेब सीरीज के प्रचलन बढ़ने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वेब सीरीज बन रही है, हाल ही में बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी गाना “सोन मछरी” की निर्माता नीरा वर्मा के प्रोडक्शन N.V. Entertainment से एक वेब सीरीज “सरकारी अफ़सर : मंज़िल नहीं शुरुवात हे” का पहला एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है, हाल ही में सोशल मीडिया में इसके पोस्टर्स को यूथ के द्वारा काफ़ी पसन्द किया जा रहा है।

बिलासपुर के गांधी चौक की है कहानी

यह वेब सीरीज छत्तीसगढ़ की सबसे प्रचलित परीक्षा सीजीपीएससी (CGPSC) पर आधारित एक कहानी है, जिसमे बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर कहे जाने वाले “गांधी चौक” में हर साल हज़ारो की तादाद में आने वाले एस्पिरेंट्स की कहानी है, इस वेब सीरीज में CGPSC तैयारी कर रहे 4 अलग अलग किरदारों की कहानी है, जिसमे मुख्य भूमिका में फूफू के नाम से प्रसिद्ध और हंडा , दस्तावेज जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्मो में प्रमुख भूमिका निभाने वाले “अनिल सिन्हा” नज़र आयेंगे, अनिल के अलावा हाल ही में आयी फ़िल्म “यादव जी के मधु जी” की लीड स्टार कांकेर की वैष्णवी जैन, इसके अलावा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, नोनी के अनहोनी जैसी फ़िल्मो में काम कर चुके अमन सागर, हर्षवर्धन पटनायक और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित चेहरे क्रांति दीक्षित, सुरेश गोंडले, विक्रम राज जैसे मँझे हुए कलाकार भी अलग अलग भूमिका में नज़र आयेंगे।

इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन इनसाइड मी ओरिजनल्स की टीम ने किया है, और निर्देशन TVF की टीम में 20 से अधिक वेब सीरीज में काम कर चुके साईं भरथ ने किया है, पाँच एपिसोड की इस वेब सीरीज में पहला एपिसोड 13 जून और बाक़ी एपिसोड साप्ताहिक/धारावाहिक की तरह NV Entertainment चैनल पर आयेंगे।

Related Articles

Back to top button