पिता के डांटने पर खुदकुशी का प्रयास: 10वीं की छात्रा ने जहर समझकर गटका कीटनाशक

[ad_1]
श्योपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर में पिता द्वारा डांटने से नाराज हुई दसवीं कक्षा की छात्रा ने जहर समझकर कीटनाशक गटक लिया, गनीमत यह रही कि परिजनों ने देरी किए बिना उसे जिला अस्पताल ले आए। यहां उपचार के बाद उसकी जान बच गई। सूचना मिलने के बाद देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला देहात थाना इलाके के पच्चीपुरा गांव का है। बताया गया है कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पिता के डांटने से नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए जहर समझकर कीटनाशक गटक लिया। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी से सिर्फ खाना बनाने के लिए कहा था। बेटी ने मना कर दिया, इसे लेकर थोड़ा सा डांट दिया। इससे गुस्साई बेटी ने यह कदम उठा लिया। उपचार के बाद आरती की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है। देहात पुलिस थाने के एसआई विकास सिंह तोमर का कहना है कि पिता से पूछताछ की जा रही है। समय पर अस्पताल लाने से बालिका की जान बच सकी।
Source link