आईजी गर्ग के निर्देशन में रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में आज महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की मॉनिटरिंग , सीसीटीवी फुटेज संग्रहण , विश्लेषण एवं ई-साक्ष्य से संबंधित एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तकनीकी पक्षों की सटीक जानकारी देना एवं विवेचना में गुणवत्ता सुधारना रहा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने विवेचना में आने वाली त्रुटियों एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात माननीय न्यायालय में प्रकरणों की मॉनिटरिंग पर प्रकाश डालते हुये सीसीटीवी फुटेज संग्रहण करने के संबंध में एवं विवेचना में एकत्र करने सहित ई-साक्ष्य की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की सटीक मॉनिटरिंग व उचित रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिये। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने रेंज से आये अधिकारियों को कार्यशाला के विशेष बिंदुओं से अवगत करते हुये एवं कोर्ट आरक्षकों को उनके जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने संबंधित कार्यशाला के विशेष पहलुओं के बारे में जानकारी दी। सीसीटीवी फूटेज संग्रहण एवं विश्लेषण की तकनीकी जानकारी आशुतोष दुबे द्वारा दी गई।
उन्होंने विभिन्न प्रकार के सीसीटीवी कैमरों , हार्डडिस्क से फुटेज सुरक्षित निकालने , वीडियो बैकअप की सरल विधियों तथा सावधानियों के संबंध में विस्तार से बताया। सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने थानों में विचाराधीन प्रकरणों से संबंधित सूचनाओं के सुरक्षित संधारण पर प्रकाश डाला। इसके अलावा आरक्षक सागर , काशीनाथ एवं प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर द्वारा क्रमशः प्रकरणों की सूचना संधारण , ई साक्ष्य , सॉफ्टवेयर व अन्य विषयों पर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर रेंज के समस्त जिलों से आये अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , अभिषेक झा , नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल , सी.पी. तिवारी , श्रीमती शिल्पा साहू , पनिक राम कुजूर , श्रीमती चित्रा वर्मा (बालोद) , राजेश बांगड़े , श्रीमती कौशल्या साहू , विनय कुमार (बेमेतरा) सहित 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का समुचित संचालन एवं व्यवस्था रक्षित निरीक्षक दुर्ग नीलकंठ वर्मा द्वारा किया गया।