Chhattisgarh

सट्टा खिलाते रायपुर के तीन युवक गिरफ्तार, कैश और मोबाइल भी जब्त

बिलासपुर07 सितम्बर। सिविल लाइन पुलिस और ACCU टीम ने सट्टा खिला रहे तीन लोगों को धर दबोचा है. मंगलवार को पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. दरअसल, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मंदिर चौक के आसपास भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक में छानबीन करने पर मोबाइल में कुछ लोग क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पाए गए. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से 3 मोबाइल, 7500 रुपये कैश, मोबाइल में लाखों का सट्टा पट्टी जब्त किया है.

Related Articles

Back to top button