Chhattisgarh

मारपीट करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – ग्रामीण के साथ मारपीट प्रकरण में दो आरोपियों को थाना हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 01 अप्रैल की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम देखकर अपने घर वापस आ रहा था।

इसी बीच आरोपी शत्रुघन नवरंगे द्वारा जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले जाया गया। घर पहुंचने पर प्रकरण में शामिल आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर लाठी-डंडा , जूते – चप्पल आदि से मारपीट किया गया है। रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमां 66/2025 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जांच पतासाजी एवं विवेचना कार्यवाही करते हुये प्रकरण में शामिल दो आरोपी देवनारायण साहू एवं शत्रुघन नवरंगे को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इसके पहले ग्रामीण के साथ मारपीट प्रकरण में प्रमुख आरोपियों को भागने में मदद करने वाले आरोपी विजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रकरण विवेचना में है।

गिरफ्तार आरोपीगण –

देवनारायण साहू उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम – खिलोरा , थाना – हथबंद और शत्रुघन नवरंगे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम – खिलोरा , थाना – हथबंद , जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button