नीमच विधायक का औचक निरीक्षण: नगद विक्रय केंद्र पर किसान दिखे व्यवस्था से संतुष्ट

[ad_1]
नीमच7 घंटे पहले
नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मंगलवार को जीरन स्थित नगद खाद विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से खाद उपलब्धता के विषय में चर्चा की। गौरतलब है कि बीते दिनों जिले के अलग अलग क्षेत्रों से खाद यूरिया की किल्लत और विक्रय केंद्र के बाहर किसानों की लगी लंबी-लंबी कतार की खबरे सामने आ रही थी। ऐसे मे नीमच विधायक परिहार खुद इस बात का जायजा लेने जीरन के नगद खाद विक्रय केंद्र पर पहुंचे और किसानो से बात भी की।
वहीं किसान भी यहां की गई व्यवस्था से संतुष्ट नज़र आए। इस मौके पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने अच्छी और किसान हितेषी व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल को विधानसभा क्षेत्र के समस्त किसानों की ओर से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, पार्षद रामचंद्र धनगर, महामंत्री शुभम शर्मा उपस्थित रहे।
Source link