Chhattisgarh

होली में गौ उत्पाद का उपयोग करने आयोग ने लिखा पत्र

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल ने राज्य के समस्त संचालक पंजीकृत गौशाला , पशु चिकित्सा सेवायें संचालक रायपुर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जिला पंचायत , समस्त जिला पुलिस अधीक्षक और समस्त जिला कलेक्टर के नाम होली त्यौहार में गौ उत्पाद के उपयोग के संबंध में एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने समाज को गौ सेवा के लिये प्रेरित करने एवं एक अभिनव उदाहरण प्रस्तुत करने होली के पावन त्यौहार में कुछ बातों को समावेश करना अत्यंत आवश्यक बताते हुये लिखा है कि गाय , गोबर के साथ गौशाला में होली उत्सव का आयोजन किया जाये।

होलिका दहन में गौ काष्ठ एवं कण्डे का उपयोग करना एवं साथ ही साथ ग्रामीण को‌ भी होलिका दहन के लिये गौ काष्ठ एवं कणडे का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये।‌ गोबर से तैयार प्राकृतिक रंग का उपयोग किया जाये। उन्होंने उक्त बातों को होली उत्सव में अवश्य शामिल करने का विश्वास जताया है। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल ने अंत में सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा है कि होली का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि लाये।

Related Articles

Back to top button