Chhattisgarh

CG Crime :अवैध रूप से शराब तस्कर करते हुए आरोपी गिरफ्तार…..

मुंगेली,09 जुलाई ।  आबकारी टीम ने सरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पिपरलोड के मुख्य चौक पर ग्राम बावली निवासी लोकेश बहोरन साहू के कब्जे से मध्यप्रदेश प्रांत की कुल 44.46 लीटर शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क), 34 (2), 59 (क) व 36 प्रकरण कायम कर आरोपित को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया।

इसी प्रकार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम भठली निवासी राजाराम कश्यप और भगवानदीन कश्यप के मकान में दबिश देकर आबकारी टीम ने 4 एवं 3 लीटर महुआ शराब जब्त कर व लोरमी के ग्राम सारधा निवासी संजीव राजपूत को अवैध रूप से शराब बेचते 19 पाव शराब के साथ पकड़कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी सतीश कुमार कुर्रे के विरूद्ध जरहागांव पुलिस द्वाराआबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसके कब्जे से 11 लीटर अवैध शराब एवं बाइक जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार फास्टरपुर पुलिस ने 8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी रमाकांत सिंह ठाकुर एवं थाना लोरमी 8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी नरेश गोड़ को पकड़कर कोर्ट में पेश किया । जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Back to top button