विकास की राह में आगे बढ़ रहा कोरबा जिला – सीएम साय
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएसईबी पूर्व फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि ऊर्जाजानी के पावन नगरी में 625 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। यह एक बड़ी राशि हैै और इस राशि से जिले के विकास का और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले को डीएमएफ से बड़ी राशि प्राप्त होती है और इस राशि से जिले में शिक्षा , स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ अधोसंरचान्तमक विकास में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिये जिला प्रशासन को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से विवाह के बंधन में बंधने वाले 102 नव दांपत्य जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। सीएम साय ने कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे , इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम करते हुये शपथ लेने के दूसरे दिन मंत्रिमंडल में निर्णय लिया और प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई। आवास से वंचित हमारे प्रदेश के 18 लाख लोगों को आवास देने के लिये निर्णय लिया ,आज भी आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है। पीएम आवास के हितग्राहियों के पक्के मकान बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रहे हैं। तेरह लाख से अधिक किसानों के दो साल का बकाया धान बोनस राशि 3716 करोड़ का भुगतान भी किया है। आदिवासियों के आमदनी का मुख्य जरिया तेंदूपत्ता की पारिश्रमिक दर चार हजार से बढ़ाकर पांच हजार पांच सौ रुपये किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुशासन की दिशा में काम कर रही है और इसके लिये हम वचनबद्ध है , सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जारी है और जो भी दोषी होंगे , उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। हमने प्रदेश में सुशासन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरबा कोयले का भण्डार वाला क्षेत्र है , पहले डीएमएफ में भी गड़बड़ी होती थी। अभी गड़बड़ी करने वाले जेल में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार डिजीटल , पारदर्शी व्यवस्था की दिशा में काम कर रही , इस व्यवस्था से भ्रष्टाचार के लिये कोई जगह नहीं बचेगी। मुझे खुशी है कि डीएमएफ की राशि का सदुपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने डीएमएफ से हाईस्कूल के मेघावी छात्रों को प्रशिक्षण के लिये बाहर भेजे जाने , आठवीं तक के स्कूली विद्यार्थियों को सुबह नाश्ता दिये जाने और चिकित्सकों एवं शिक्षकों की व्यवस्था तथा जिले में किये गये नवाचार के लिये जिला प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को वन अधिकार पत्र , नगरीय निकाय क्षेत्र पाली के 32 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र दिये जाने की बात कहते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीवीटीजी क्षेत्रों के विकास के पीएम जनमन योजना शुरू की गई। इस योजना से जिले के पीवीटीजी परिवारों को बिजली , पानी , सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधायें मिल रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों के विकास के लिये बुनियादी ढांचे , स्वास्थ्य , शिक्षा और आजीविका में सुधार करने के लिये अस्सी हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है , इस योजना में छत्तीसगढ़ के छह हजार पांच सौ गांव भी शामिल है और इस क्षेत्र के परिवारों को भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लागू नई उद्योग नीति के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि इस नीति से प्रदेश के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति युवाओं , अग्निवीर की सेवा देने वाले सहित अन्य को लाभ मिलेगा। सिंगल विण्डो सिस्टम से एक जगह से आवेदन करने की सुविधा होगी। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय विकास विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा आज का दिन ऐतिहासिक दिन है कि इतनी बड़ी 625 करोड़ रूपये की राशि से अधिक की राशि का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह विष्णु देव साय की सरकार है , जनता के पैसे का उपयोग जनता के लिये किया जा रहा है। हमारी प्रतिबद्धता जनता एवं विकास कार्यों के प्रति है , प्रदेश में सांय-सांय विकास कार्य हो रहे हैं। वहीं नगर विधायक एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत जो घोषणायें हुई थी उसे अल्प समय में ही पूरा कर लिया गया। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं की खाते में एक हजार प्रतिमाह डाले जा रहे हैं। इकतीस सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है , प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। अठारह लाख पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान कर हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण के लिये पैसे भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सरकार के एक साल पूर्ण होने पर कोरबा वासियों को बधाई देते हुए आभार भी प्रकट किया। कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वागत भाषण में जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और डीएमएफ की राशि के माध्यम से पारदर्शिता के साथ जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े , विधायक प्रेमचंद पटेल , महापौर राजकिशोर प्रसाद , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर , पूर्व मंत्री श्री ननकी राम कंवर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सीएम ने की हसदेव नदी पर रपटा निर्माण सहित अन्य कार्यों की घोषणा –
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर विधायक और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की मांग पर जिले में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने सर्वमंगला हसदेव नदी रपटा सहित पुरानी बस्ती रानी रोड की ओर एप्रोच रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कोरबा मुख्यालय में नया सर्किट हाउस निर्माण , झगरहा में माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन और कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डाे में विकास कार्याे के लिये तेईस करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की।