नशा नाश का जड़ है – टीआई गोपाल सतपथी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – वैदिक महाविद्यालय सीपत राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर साहू के नेतृत्व में गोदग्राम पोड़ी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी शामिल हुये। उन्होंने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुये कहा कि समाज मे प्रत्येक व्यक्तियों की भूमिका अलग अलग होती है। समाज मे शिक्षा के साथ साथ संस्कारों को भी आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है।
टीआई सतपथी ने कहा कि नशा नाश का जड़ है , आजकल पनचानबे प्रतिशत अपराध सिर्फ नशे के चलते हो रहे है। नशे से दूर मतलब अपराध से दूर रहिये। टीआई ने कहा कि जीवन मे झूठी ताली से दूर रहने , रात की थाली के दोस्त से दूर , प्याली के दोस्त से दूर रहेंगे तो आप सभी उज्ववल भविष्य की परिकल्पना कर सकते है। उन्होंने हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने , यातायात के नियमो का पालन करने व साइबर फ्रॉड , ठग से बचाव के उपायों की जानकारी दी। सीपत प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष रियाज अशरफी ने रामायण की कहानी के माध्यम से शिक्षा के साथ संस्कारो को ग्रहण करने कहा। चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने छात्रों को जिंदगी में कभी हार ना मानने व सफलता के प्रति दृढ़ संकल्पित होने का मूलमंत्र बताया। समारोह को अय्यूब खान स्कूल मचखण्डा के संचालक इदरीश खान ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान संस्था की उपसंचलिका श्रीमती मीना पांडेय , एसआई युगल शर्मा , जीआर पुलस्त , ईश्वर निषाद , बसंत साहू , रामदास मानिकपुरी , संतोष बैगा , प्रीतम यादव सहित गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश –
सप्तदिवसीय आयोजित रासेयो शिविर में प्रतिदिन शिविरार्थी छात्रों की दिनचर्या की शुरुआत प्रातः कालीन प्रभातफेरी , योगा , पी०टी० के बाद परियोजना कार्य अंतर्गत लक्ष्मीनारायण मंदिर व शासकीय स्कूल पतिसर की सफाई , ग्राम के दीवारों में शिक्षाप्रद नारा स्लोगन , नाली निर्माण , स्वच्छता अभियान एवं बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया। वही विभिन्न विषयों में बौद्धिक परिचर्चा व रचनात्मक कार्यक्रम भी हुये। इस दौरान सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता , राजेन्द्र क्षत्रिय , रवि यादव , सुश्री आकांक्षा भारती का विशेष योगदान रहा।