Chhattisgarh

कुसमुण्डा : ट्रक ने ड्यूटी से लौट रहे SECL कर्मी को लिया चपेट में, हालत गंभीर

कोरबा,26 सितम्बर। कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान से ड्यूटी से वापस घर आ रहे हैं कर्मी को एसईसीएल में नियोजित भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया इस घटना में SECL कर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है, वहीं पर उसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 1:00 बजे लक्ष्मी कांत साहू नामक व्यक्ति जो कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान में ड्रिल सेक्शन के मेंटेनेंस विभाग में पदस्थ पदस्थ है, ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर आ रहा था इसी दौरान खदान अंदर नए वर्कशाप के पास चौराहे पर पीछे से आ रही ट्रक ने पीछे से अपनी चपेट में ले लिया, हादसे की भयावयता का अंदाजा मौके से ली गई तस्वीरों से लगाया जा सकता है की पहियों के नीचे आकर बाइक का कचूमर निकल गया वही बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी के शरीर का आधा हिस्सा भी ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, आनन-फानन में कर्मी को नजदीक के विभागीय अस्पताल ले जाया गया है जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हुए बाहर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button