Chhattisgarh

रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को मालखरौदा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये मालखरौदा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी फिरेन्द्र साहू पिता सुक लाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी बड़े रबेली थाना मालखरौदा तथा चार अन्य व्यक्तियों के द्वारा थाना मालखरौदा में शिकायत दर्ज कराया गया कि ग्राम बड़े रबेली का सुनील दत्त शतरंज पिता कार्तिक राम शतरंज उम्र 31 वर्ष तथा उसके भाई शशि कपूर शतरंज पिता कार्तिक राम शतरंज उम्र 41 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बड़े रबेली थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छग.) के द्वारा रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर गाँव के ही सतीश कुमार चन्द्रा से 3,80,000 रूपये , सुरेन्द्र कुमार चन्द्रा से 1,50,000 रूपये , राम कुमार साहू से 85,000 रूपये , पूरन साहू से 55,000 रूपये , राज कुमार चन्द्रा से 1,65,000 रूपये तथा फिरेन्द्र साहू से 2,20,000 रूपये अलग-अलग किस्तों में तथा अलग-अलग माध्यम से कुल 1055000 रूपये लेकर तथा रकम वापस ना कर रकम का स्वयं उपभोग कर आवेदक पक्षों के साथ छल किया है।

शिकायत आवेदन की जाँच पर आरोपियों का कृत्य धारा 420 , 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 316/2024 पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के दिशानिर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी सुनील दत्त शतरंज व उसके भाई शशि कपूर शतरंज दोनों का पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से मालखरौदा पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जे भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश पटेल , उ०नि० सी०पी० कंवर , सेत राम पटेल , हरीश चन्द्रा , अशोक साहू , शत्रुहन साहू तथा अशोक टण्डन का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

शशिकपूर शतरंज पिता कार्तिक राम शतरंज उम्र 41 वर्ष निवासी – बडे़ रबेली , थाना – मालखरौदा , जिला – सक्ती और सुनील दत्त शतरंज पिता कार्तिक राम शतरंज उम्र 31 वर्ष निवासी – बड़े रबेली , थाना – मालखरौदा , जिला – सक्ती (छ.ग.)।

Related Articles

Back to top button